Google slide का नाम तो सुना ही होगा आपने क्या आपको पता है की Google slide Presentation बना कर आप पार्ट टाइम जॉब कर के अच्छी कमाई कर सकते है
हेलो दोस्तों मेरा नाम है जमील अहमद जैसा की आप जानते है की मै पिछले 3 वर्षो से प्रोफेसनल ब्लॉगर हूँ और मै आपके लिए अपने किये गए एक्सपिरिएंस को आपके साथ शेयर करता हूँ जिससे आप को घर बैठ पार्ट टाइम जॉब कर सके तो बिना समय गवाए हुए शुरू करते है आज का जो हमारा टॉपिक है “Google slide Presentation बना कर पार्ट टाइम जॉब कर पैसे कैसे कमाए”
दोस्तों आपको बता दे की Google slide Presentation बनाने के लिए आपको किन-किन चीजो की जरुरत पड़ेगी इसमें आप के पास फ़ोन या लैपटॉप होना चाहिए ये कोई जरुरी नहीं है की आपका फ़ोन नया हो या पुराना बस आपके फ़ोन चालू हालत में होना चाहिए
किन-किन चीजो की आवश्यकता है Google Slide
- Google Slide App
- fivver.com App
- Paypal App
ये सारे एप्लीकेशन आपको playstore पर मिल जायेगा जो बिलकुल फ्री है और आप इसको लाइफटाइम मुफ्त में यूज़ कर सकते है
- Google Slide App
Google स्लाइड एक विश्वसनीय और मुफ्त Presentation ऐप है। इसमें सहयोग की मजबूत क्षमताएं हैं, जिसमें आपके सामने मौजूद दर्शकों के सवालों को उठाने का विकल्प भी शामिल है, लेकिन पावरपॉइंट में पाए जाने वाले कुछ फीचर गायब हैं ये App एक Google का ही प्रोडक्ट है इसका उपयोग कंपनी,दुकान या ऑफिस का Presentation बनाने के लिए किया जाता है इसको आप फ्री में सिख सकते है इसको बनाना बिल्कुल आसान है अगर आप इसको सीखना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है
- Fiverr फ्रीलान्सर App
Fiverr फ्रीलांसरों के लिए अपने काम का प्रदर्शन करने के लिए एक बढ़िया मंच है, हालांकि किसी के लिए बस इसकी शुरुआत करना मुश्किल है। नौकरी पाने में दिन, हफ्ते या महीने भी लग सकते हैं। Fiverr आपके द्वारा अर्जित की गई राशि का 20% लेता है और निकासी के लिए पैसे उपलब्ध कराने में एक दिन लेता है।ये बहुत बडी फ्रीलांसर साईट है इस साईट पर विजिट कर के आप आपने स्लाइड presentiton को बड़े ही आसानी से बेच सकते है आपको सबसे पहले इस साईट पर आकर आपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने काम के हिसाब से अपनी प्रोफाइल बनाना है सब बन जाने के बाद आप अपने काम को इस साईट के सर्च बार में सर्च करना है सर्च करने के बाद आपको आपके काम के अनुसार काफी सारे काम मिल जाएंगे इसके बाद आपको उस पर बिट लगाना है और क्लाइंट को ये आपने काम के बारे में बताना है ऐसे सारे क्लाइंट को अपने बारे में बताना है

अगर क्लाइंट को आपकी डील पसंद आई तो आप को काम मिलना शुरू हो जायेगा जब भी आप कोई भी काम ले तो आप 50 प्रतिशत एडवांस जरुर लेले ताकि आपको काम करने में आसानी हो सके शुरुआत में आप कम से कम अपने काम की प्राइज रखे
- Paypal App
Paypal सुरक्षित और ऑनलाइन भुगतान पाने का आसान तरीका है। यह सेवा किसी को भी किसी भी तरह से भुगतान करने की अनुमति देती है, जिसमें वे अपनी पसंदीदा जानकारी साझा किए बिना क्रेडिट कार्ड, बैंक खाते, Paypal स्मार्ट कनेक्ट या खाता शेष के माध्यम से पसंद करते हैं।
Paypal दुनिया भर में 267 मिलियन से अधिक खातों के साथ ऑनलाइन भुगतान समाधान में तेजी से एक Global leader बन गया है। 202 देशों और दुनिया भर में 25 मुद्राओं में उपलब्ध, पेपाल विभिन्न स्थानों, मुद्राओं और भाषाओं में भुगतान संभव करके वैश्विक ईकॉमर्स को सक्षम बनाता है।

Paypal को इंटरनेट उद्योग और व्यवसाय समुदाय से उत्कृष्टता के लिए 20 से अधिक पुरस्कार मिले हैं – सबसे हाल ही में सर्वश्रेष्ठ वित्तीय सेवा साइट के लिए 2006 वेबबी पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ वित्तीय सेवा साइट के लिए 2006 वेबबी पीपुल्स वॉयस पुरस्कार।
San Jose, California में स्थित, Paypal की स्थापना 1998 में हुई थी।
दोस्तों अभी तक आपको ये पता चल गया होगा की आपको काम कैसे करना है ये काम घर पर बैठ कर पार्ट टाइम या फुल टाइम में कर सकते है पहले आप Google Slide Presentation बनान सिख ले फिर अपना काम आप शुरू कर सकते है सिखने के लिए इससे सम्बंधित विडियो आपको यूटूब पर मिल जाएगा वहा पर आप जाकर आसानी से सिख जाएंगे
तो दोस्तों आपको ये हमारी जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेन्ट करके बता सकते है और आपको कोई चीज़ ना समझ में आयी हो तो भी आप हमें मेल कर सकते है और आपको किस चीज़ बारे में जानकारी चाहिए आप हमें कमेंट कर के बता सकते अगली बार फिर से एक पार्ट टाइम जॉब की जानकारी लेकर हाजिर होंगे तब तक के लिए जय हिन्द